---Advertisement---

Rajasthan Fireman Syllabus in Hindi राजस्थान फायरमैन सिलेबस

By Dainik Fighter

Published on:

---Advertisement---

Rajasthan Fireman Syllabus in Hindi

इस पोस्ट में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड Rajasthan Fireman Syllabus in Hindi द्वारा आयोजित फायरमैन भर्ती परीक्षा का पाठ्यक्रम एवं परीक्षा पैटर्न तथा चयन प्रक्रिया उपलब्ध करवाई गई है। यदि आप राजस्थान फायरमैन भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो यह पोस्ट आपके लिए बेहद ही उपयोगी एवं महत्वपूर्ण है। Rajasthan Fireman Syllabus, RSMSSB Fireman Syllabus, राजस्थान फायरमैन सिलेबस, Rajasthan Fireman Selection Process, Rajasthan Fireman Syllabus in Hindi

Rajasthan Fireman Syllabus in Hindi
Rajasthan Fireman Syllabus in Hindi

Rajasthan Fireman Selection Process

राजस्थान फायरमैन भर्ती परीक्षा में चयन के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित चरणों से गुजरना होगा –

लिखित परीक्षा – 70 अंक

 प्रश्न पत्र अंक समय 
A लिखित परीक्षा (कुल अंक – 70)भाग A – सामान्य ज्ञान, दैनिक विज्ञान, गणित, सामान्य हिन्दी, सामान्य अंग्रेजी, समसमयिकी घटना एवं रीज़निंग252 घंटे
भाग B – Fire Course Contents45
B शारीरिक परीक्षा एवं प्रायोगिक परीक्षा (कुल अंक – 150)शारीरिक परीक्षा प्रायोगिक परीक्षा60 90नियमानुसार
Rajasthan Fireman Syllabus

शारीरिक एवं प्रायोगिक परीक्षा  150

शारीरिक परीक्षा – 60 अंक & प्रायोगिक परीक्षा – 90 अंक

400 मीटर दौड़ (15 अंक)1.20 मिनट में1.25 मिनट में1.30 मिनट में1.40 मिनट में1.40 मिनट से अधिक
15 अंक10 अंक8 अंक4 अंक0 अंक
लंबी कूद (15 अंक)12 फिट11-12 फिट10-11 फिट08-10 फिट8 फिट से कम
15 अंक10 अंक8 अंक4 अंक0 अंक
रस्सी पर चढ़ना (15 अंक)15 फिट13-15 फिट11-13 फिट9-11 फिट9 फिट से कम
15 अंक10 अंक08 अंक04 अंक0 अंक
एलुमिनीयम अग्निशमन सीढ़ी पर चढ़ना (15 अंक)30 फिट25-30 फिट20-25 फिट15-20 फिट15 फिट से कम
15 अंक10 अंक08 अंक04 अंक00 अंक
  1. लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों को न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में न्यूनतम 28 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। इससे कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक व प्रायोगिक परीक्षा में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। Rajasthan Fireman Syllabus in Hindi
  2. लिखित परीक्षा के पश्चात श्रेणीवार रिक्त पदों के 10 गुणा अभ्यर्थियों को शारीरिक एवं प्रायोगिक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
  3. लिखित परीक्षा में नकारात्मक अंकन (negative marking) नहीं किया जाएगा। Rajasthan Fireman Syllabus in Hindi

Rajasthan Fireman Syllabus in Hindi

PART A

सामान्य ज्ञान (GENERAL KNOWLEDGE) (13 अंक)

समसामयिक मामले (सम्बन्ध) राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर की प्रमुख घटनाएँ एवं मुद्दे तथा सम्बन्धित संगठन एवं संस्थाएँ ।

राजस्थान का भूगोल

  • राजस्थान का भौगोलिक परिचय
  • कृषि एवं पशुपालन
  • राज्य की प्रमुख सिंचाई परियोजनाएं
  • अपवाह तंत्र
  • खान एवं खनिज सम्पदांए
  • वन एवं वन्य जीव

राजस्थान की कला व संस्कृति साहित्य परम्परांए व विरासत :

  • प्रमुख ऐतिहासिक पर्यटन स्थल
  • राजस्थानी भाषा एवं साहित्य की प्रमुख कृतियां, क्षेत्रिय बोलियां
  • राजस्थान की प्रमुख चित्रकलाएं, शैलियां एवं हस्तशिल्प
  • राजस्थान के प्रमुख राजवंश, उनकी उपलब्धियां एवं मुगल राजपूत संबंध
  • मेले त्यौहार, लोकसंगीत, लोक नृत्य, वाद्ययंत्र एवं आभूषण
  • राजस्थान के धार्मिक आंदोलन एवं लोक देवी-देवताएं

राजस्थान की राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था :

  • राजस्थान में स्थानीय नगरीय स्वशासन
  • राज्य मानवाधिकार आयोग
  • राज्य निर्वाचन आयोग
  • राज्य सूचना आयोग

गणित (MATHEMATICS) (03 अंक)

  • अनुपात समानुपात
  • प्रतिशतता
  • लाभ-हानि
  • साझा
  • सरल ब्याज
  • औसत

सामान्य हिन्दी (05 अंक)

  • संधि और संधि विच्छेद
  • सामासिक पदों की रचना और समास-विग्रह
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • पर्यायवाची शब्द
  • विपरीतार्थक (विलोम) शब्द Rajasthan Fireman Syllabus in Hindi
  • सरल, संयुक्त और मिश्र अँगरेजी वाक्यों का हिन्दी में रूपान्तरण और हिन्दी वाक्यों का अंगरेजी में रूपान्तरण ।

GENERAL ENGLISH (03 अंक) 

  • Voice : Active and Passive.
  • Narration Direct and Indirect.
  • Use of Articles and Determiners.
  • Use of Prepositions.

PART-B

FIREMAN COURSE CONTENTS (45 अंक)

  • Chemistry of Fire (कैमिस्ट्री ऑफ फायर)
  • Fire Prevention And Fire Protection (अग्नि संरक्षण और अग्नि सुरक्षा)
  • Fix Fire Fighting Installation (फिक्स फायर फाइटिंग इन्सटालेशन)
  • Hose and Hose Fitting (हॉज और हॉज फिटिंग)
  • Ventilations System (वेन्टिलेशन व्यवस्था)
  • Fire Fighting Equipments (अग्निशमन उपकरण)
  • Rescue and Salvage (बचाव और निस्तारण (साल्वेज))
  • Classification of Fire (आग के प्रकार)
  • Extinguishing Media (Water, Foam, CO2, Dcp, Water Mix, Holon Alternative) (आग बुझाने के माध्यम वाटर फॉम, CO2, ड्राई केमिकल वाटर, हेलॉन एल्टरनेटिव)
  • B.A. Set and Airlines System (श्वास यंत्र और एयरलाइन्स सिस्टम )
  • Water Base System (Pump, Hydrant, Water Rally.) (वाटर बेस सिस्टम पम्प, हाइड्रेन्ट, वाटर रेली)
  • Moveable Fire Appliances (Fire Tender, HLP, Ladder, title) (मूवेबल फायर अपलाइन्सेज )
  • Rural and Urban Fire (ग्रामीण और शहरी आग )
  • Arson (आगजनी) Rajasthan Fireman Syllabus in Hindi
  • Fire Services and Admistration (अग्निशमन सेवा और प्रशासन)
  • Rope and Lines and Fire Drills (रस्सा और रस्सी और फायर ड्रिल)
  • Classification of Building and Measure of Escape ( भवनो का वर्गीकरण और बचाव के उपाय)
  • IS Standards ( भारतीय मानक)
  • Medical First Aid ( प्राथमिक चिकित्सा)
  • Fire Terminology (अग्निशमन परिभाषा)
  • Fire Ground Operation ( दुर्घटना स्थल का कार्य )
  • Inspection Maintenance Testing Of All Equipments (इन्सपेक्शन मैन्टेनेंस टेस्टिंग ऑफ ऑल इक्विपमेंट्स)
  • Watch Room and Control Procedure (वॉच रूम और कन्ट्रोल रूम)
Dainik Fighter

Dainik Fighter

हेलों दोस्तों! मुझे पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 7 साल से काम कर रहा हूँ। इन 7 सालों में मैंने की प्रतिष्ठित न्यूज पॉर्टल में काम किया है, जिसमें मैंने शिक्षा, क्राइम, पॉलिटिकल, बिजनेस, ऑटो, गैजेट्स और मनोरंजन, हेल्थ एण्ड फिटनेश आदि बिट्स पर काम किया। अब नई उभरती वेबसाइट dainikfighter.com में अपनी सेवाएं दे रहा हूँ। हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।

---Advertisement---

Related Post

RPSC Vice Principal Superintendent Syllabus 2024 : उप प्राचार्य / अधीक्षक, आईटीआई परीक्षा का नवीनतम सिलेबस जारी

RPSC Protection Officer Exam Syllabus 2024 : महिला एवं बाल विकास विभाग में संरक्षण अधिकारी भर्ती परीक्षा का सिलेबस जारी

RPSC Geologist Exam Syllabus 2024 : भूविज्ञानी भर्ती परीक्षा के लिए सिलेबस और एक्जाम पैटर्न जारी

RPSC School Lecturer Home Science Syllabus in Hindi

Leave a Comment